Jhalawar Update : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एंव सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार दक पहुंचे कनवाड़ी
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एंव सहकारिता व नागरिक उड्डयन विभाग के राज्य मंत्री गौतम कुमार दक रविवार को झालावाड़ के ग्राम कनवाडी पहुँचे. यहाँ पहुँच कर उन्होंने केदारनाथ धाम मंदिर में शिवजी का विधि विधान से अभिषेक व रामकुंड बालाजी मंदिर में पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात वे कनवाडी निवासी लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश चंद गुप्ता के निवास पर पहुंचे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला परिषद के सीईओ शंभु दयाल मीणा, मंदिर समिति अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता, सदस्य अशोक दूबे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
विज्ञापन