BREAKING NEWS

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने रेलवे स्टेशन पर ड्रग तस्करी के खिलाफ चलाया सघन चेकिंग अभियान

प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी बोले — वंदे मातरम हमारी राष्ट्रीय चेतना की आत्मा है

विवाह आमंत्रण के नाम पर साइबर जाल - आमंत्रण.apk से हो सकता है मोबाइल हैक

बाइक के टूलबॉक्स से 190 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

अनदेखी बार-बार कहने के बाद भी शिट नहीं हो रही बिजली लाइन  सिर पर मंडराती mot

झालावाड़ पुलिस : जैसा कप्तान, टीम भी वैसा ही दे रही है परिणाम

भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) पुलिस के कार्य करने के तौर तरीके और सक्रियता का नतीजा होता है ...परिणाम , महज तीन माह में यह कर दिखाया है , झालावाड़ के पुलिस कप्तान अमित कुमार बुडानिया ने ,उन्होंने आम पब्लिक के अंदर यह मैसेज दे दिया है कि "आम जन में विश्वास और अपराधियों में भय " कैसे कायम किया जा सकता है , उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति के बल पर यह कायम भी किया है । इसको कप्तान अपनी कार्य कुशलता व टीम भावना के साथ धरातल पर लेकर आ गए । वह अपने स्तर पर जिले में संगठित अपराधों को अलग-अलग आप्रेशन चला कर उजागर कर ही रहे हैं ।

इसके अलावा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी प्रतिदिन अपराधों पर नियंत्रण के लिए कार्रवाईयां की जा रही है ।

अपराधी व गैर कानूनी कार्य करने वाले इधर-उधर भागने फिर रहे हैं ।

जिले के भवानीमंडी थाने पर एक माह में की गई कार्रवाईयां:-

जब कप्तान सक्रिय हो तो स्वाभाविक रूप से उनके अधीन आने वाले अधिकारी भी स्वतः ही सक्रिय भूमिका में आ जाएंगे ।

28 अक्टूबर तक भवानीमंडी पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए विभिन्न तरह के करीब 15 अपराधो के मुकदमे दर्ज किये है , औसतन एक दिन के अंतराल में एक मुकदमा दर्ज जिसमें सट्टा , शराब पीने वाले ,पिलाने वाले, पीकर वाहन चलाने वाले, साइबर फ्राड, दुष्कर्म करने वाले तथा दुष्कर्म का प्रयास करने वाला , फरार वारंटी व एनडीपीएस एक्ट के दर्ज कये जिसमें करीब 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । दिए गए मुकदमे के आंकड़े ज्यादा ही हो सकते हैं लेकिन कम नहीं है । यह मुकदमे तो केवल अपराध को नियंत्रण करने वाले हैं । अपराध रोकने के प्रति पुलिस की ऐसी सक्रियता पहले कभी नहीं देखी गई ।

एन डी पी एस के मामले में तीसरे सगे भाई को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया :-

भवानीमंडी थाना अधिकारी रमेशचंद मीणा में शनिवार को दो सगे भाइयों इम्तियाज व गुड्डू उर्फ फिरोज पिता चांद मोहम्मद निवासी कंगालीपुरा दरगाह मोहल्ला भवानीमंडी को स्मैक की पुड़िया बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा था ।तीसरी सगे भाई अमजद उर्फ चांद मोहम्मद को भी 6 ग्राम 50 मिलीग्राम स्मैक के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया ।

तीनों सगे भाई आदतन अपराधी है :-

इम्तियाज के खिलाफ पूर्व में पांच प्रकरण तथा गुड्डू उर्फ फिरोज के खिलाफ 23 प्रकरण तथा तीसरे भाई अमजद उर्फ बंटी के खिलाफ 13 प्रकरण विभिन्न मामलों में पूर्व में दर्ज है । तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है ।

विज्ञापन

जरूरी खबरें