जिसमें भक्तो के द्वारा चढ़ाए : श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर के दान पात्र कि गिनती में 50 लाख20 हजार निकले
Lokesh makwana Sun, Aug 3, 2025
भवानीमंडी. समीपवर्तीय दुधाखेडी माताजी मंदिर के दान पात्रों की दो दिनों तक गिनती कि गई। जिसमें भक्तो के द्वारा दान पात्र में 50 लाख 20 हजार रूपए डाले गए है।
मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एसडीएम राहुल सिंह चौहान के आदेशनुसार मंदिर प्रबंध समिति सचिव प्रभारी तहसीलदार भानपुरा विनोद शर्मा की निर्देशन में दान पात्र खोल गए है। मंदिर लेखापाल नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि दान पात्र से निकाले हुए रूपयों की गिनती दो दिनों तक जारी रही जिसमे प्रथम दिन की गणना मे 38 लाख 52हजार 500 रुपये तो दूसरे दिवस देन की गणना मे 9 लाख 20 हजार रुपये तथा 2 लाख 47 हजार 500रुपये चिल्लर की गणना का कार्य किया गया।
तहसीलदार विनोद शर्मा ने निरीक्षण किया। गणना में भानपुरा पटवारी गण, महिला, पुरुष,महिला बाल विकास आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता, भानपुरा तहसील के समीपस्थ ग्रामो के पुरुष,महिला कोटवार, बैंक कर्मचारियों, मंदिर व्यवस्थापक रामेश्वर शर्मा, मंदिर पुजारी घनश्याम नाथ योगी, ग्राम कोटवार परमानन्द शर्मा, मनोहर नाथ योगी, मंदिर कर्मचारी रमेश चंद्र द्विवेदी,जगदीश नाथ योगी द्वारा किया गया। गणना के बाद राशि बैंक में जमा करा दी गई।
विज्ञापन