BREAKING NEWS

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने रेलवे स्टेशन पर ड्रग तस्करी के खिलाफ चलाया सघन चेकिंग अभियान

प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी बोले — वंदे मातरम हमारी राष्ट्रीय चेतना की आत्मा है

विवाह आमंत्रण के नाम पर साइबर जाल - आमंत्रण.apk से हो सकता है मोबाइल हैक

बाइक के टूलबॉक्स से 190 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

अनदेखी बार-बार कहने के बाद भी शिट नहीं हो रही बिजली लाइन  सिर पर मंडराती mot

Times Now Navbharat के द्वारा स्टोरी : शख्स ने बाइक पर ही बैठा दिया ऊंट, नजारा देख हर कोई रह गया अचंभित, यूजर्स बोले - अरे मोरी मैया ई त दिमाग का दही कर दिया

Camel Bike Ride Video: बाइक की सवारी हर कोई करना पसंद करते हैं। कई बार तो लोग बाइक लेकर लॉन्ग राइड पर भी निकल जाते हैं। इस दौरान अक्सर आपने लोगों को ही बाइक की सवारी करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने किसी ऊंट को बाइक की सवारी करते हिए देखा है, नहीं न। यह सुनकर कुछ लोगों का तो दिमाग ही घुम गया होगा। तो आइए जानते हैं पूरा मामला..।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में दो शख्स बाइक से जाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने बीच में एक ऊंट बैठाया हुआ है, जो देखकर ही अजीब लग रहा है। क्योंकि ऐसा होना सोच से भी परे है। कुछ लोगों का कहना है कि दुनिया में इतने अतरंगी लोग रहते हैं कि इनके बारे में कुछ कहना ठीक नहीं है। ऐसे लोग कब कौन सा कारनामा कर जाए, कोई भरोसा नहीं है।

बाइक पर ऊंट को बैठाकर कराई सवारी

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इन दोनों के लिए एक सैल्यूट तो बनता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अब सबकुछ मुमकिन है। बता दें, इस वीडियो को '@MeenaRamesh91' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिस पर अब तक 2 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।

विज्ञापन

जरूरी खबरें