गुजरात एटीएस की कार्रवाई : एमडी फैक्ट्री पर छापा, आरोपी आग लगाकर फरार
Hemant Jaiswal Thu, May 15, 2025
गुजरात एटीएस की टीम ने भवानीमंडी में एक एमडी (मेफेड्रोन) बनाने के कारखाने पर छापा मारा, लेकिन आरोपी ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही कारखाने को आग लगा दी और भाग गया।
गुजरात एटीएस के उप निरीक्षक के अनुसार, कुछ दिन पहले उन्होंने 85 ग्राम एमडी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह एमडी भवानीमंडी थाना क्षेत्र से खरीदा था, जिसके आधार पर एटीएस की टीम ने यहां दबिश दी।
भवानीमंडी के थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि मेलखेड़ा में एक क्रेशर के पास टीन शेड से बने गोदाम में यह कारखाना चल रहा था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आग लग चुकी थी, जिससे प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने मौके से प्लास्टिक के ड्रम और छाछ बनाने वाली मशीन जब्त की है।
थानाधिकारी मीणा ने यह भी बताया कि वहां की मिट्टी में तरल पदार्थ मिला है, जिसके नमूने एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) में जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही, यह कारखाना किस जमीन पर बना है, इसकी रिपोर्ट तहसीलदार से मांगी गई है और जमीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
यह घटना क्षेत्र में अवैध नशीली दवाओं के निर्माण और वितरण की समस्या को दर्शाती है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
विज्ञापन